Best 3 Google Adsense Alternative कौन से हैं।

तो आज हम बात करेंगे गूगल ऐडसेंस अल्टरनेटिव्स (Best Google Adsense Alternative) के और जानेंगे कि अगर आपकी वेबसाइट में Google Adsense Approval नहीं मिलता है | तो आप किस तरीके से अपनी वेबसाइट में earning कर सकते हैं | मैंने अपने पिछले आर्टिकल में शेयर किया था | कि आप अपनी वेबसाइट में किस तरीके से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं और Google Adsense Approval की Tips & Tricks भी शेयर की थी जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है तो उस आर्टिकल पढ़ना बिल्कुल भी ना भूले तो अब सीधे चलते हैं अपने मेन टॉपिक पर, हमारा टॉपिक है बेस्ट गूगल ऐडसेंस अल्टरनेटिव्स जो 2020 में आपको अच्छा पैसा देंगे।

Google Adsense Alternative 2020

वैसे तो काफी सारे लोग, काफी सारी चीज बताते हैं Google Adsense Alternative के लिए, और मैं आपको कुछ वेबसाइट बताऊंगा जो आपको काफी अच्छी पेमेंट करते हैं तो शुरू करते हैं पहली वेबसाइट से।

Media.net

media.net आपको काफी अच्छा पैसा देती है | लेकिन आपको कुछ चीजें बता दू इस वेबसाइट के बारे में काफी लोगों यह सोच कर इस वेबसाइट में अप्लाई करेंगे कि इनकी Privacy Policy के Terms & Conditions खास नहीं होंगी लेकिन इनकी टर्म्स एंड कंडीशन भी काफी ज्यादा है | और आप इस नेटवर्क के लिए जब भी अप्लाई करेंगे आपकी वेबसाइट पर इलीगल कंटेंट नहीं होना चाहिए यानी कि आपकी वेबसाइट फैमिली फ्रेंडली होनी चाहिए | दूसरी चीज की बात करूं तो यह वेबसाइट मैं अप्रूवल लेने के लिए आपकी वेबसाइट में कम से कम 500 का ट्रैफिक होना जरूरी है वह भी USA से और अगर आपकी वेबसाइट में इतना ट्रैफिक नहीं होता तो आपकी वेबसाइट अप्रूव नहीं होगी।

Infolinks

अगर मैं बात करूं तो infolink भी काफी अच्छा ऑप्शन है | आपकी वेबसाइट को Monitize करने के लिए और इसमें आपको बहुत ही आसानी से अप्रूवल मिल जाता है लेकिन आपकी वेबसाइट में थोड़ा बहुत ट्रैफिक जरूरी है और आपकी वेबसाइट में कोई भी इलीगल कांटेक्ट नहीं होना चाहिए अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी इलीगल कंटेंट होता है तो आपके ऐप्रोवाल के चांसेज कम हो जाएंगे। तो आपको इन चीज़ों का ध्यान रखना है। ताकी आपको Approval easily मिल शके।

Adsterra

Adsterra में अप्रूवल मिलना सबसे आसान है और अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी ट्रैफिक या विजिटर नहीं है तो उसके बावजूद आपको बहुत ही आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा और आप बहुत ही इजीली अपनी वेबसाइट में Ads को लगा पाओगे। इसमें आपको 18+ के ads देखने को मिल जाएगा। अगर आप अपनी वेबसाइट में यह ads लगाना चाहते हो तो easily लगा सकते हो। और आपको instan approval मिल जाता हैं। और आपकी वेबसाइट में ads तुरंत लगा जाते है।

Best Google Adsense Alternative क्या है।

उम्मीद करता हूं आप लोग को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Spread the love

3 Comments

  1. Sir me ap se yeh puchna chata hu genrate press me ap k add sow nahi ho rhe ..Fir ap ki earning kese ho ri h is website se..Sir kya generate press me add sow hote hai..Please sir rply krega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *