Blog traffic बढ़ाने के 7 सबसे आसान तरीके:- अगर आप भी परेशान हैं और चाहते की आपकी Blog Or Websites में ट्रैफिक बढ़ जाए तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है |और आज इस आर्टिकल में मैं आपको ब्लॉक पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं इसके बारे में बताने वाला हूं और अपने 7 Personal Methods शेयर करने वाला हूं जिससे आपने वेबसाइट में ट्रैफिक को बहुत अच्छे से बढ़ा सकते हैं। अगर बात करूं तो यह भी काफी ज्यादा जरूरी है जानना कि कैसे website or Blog traffic को increase करे। और top 7 proven methods For increase website traffic in 2020 to 2021 तो सुरु करते है।
Blog traffic बढ़ाने के 7 तरीके हिंदी या English Blog में

अगर बात करू तो वेबसाइट में ट्रैफिक लाना काफी आसान होता है| लेकिन काफी लोगों को कुछ तरीके पता नहीं होते हैं जिस वजह से वह अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं ला पाते हैं |और डिमोटिवेट होकर वेबसाइट पर काम करना छोड़ देते हैं |आज जिन तरीकों के में बात करूंगा उन के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट में कम समय में ट्रैफिक ला सकते हैं।
Quality Content पे Focus
👉 Quality content पे Focus करना आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप अपनी website की quality को अच्छे से focus नहीं कर पाएंगे तो आपकी website or Blog में traffic नहीं आ पाएगा। क्युकी आजकल Google इन चीज़ों में ज्यादा ध्यान दे रहा है। और उन website ko Ranking और indexing दे रहा है जो quality content पे Focus करते है। अब आप लोग सोच रहे होंगे | आखिर Quality Content होता क्या है और कैसे बड़ाए। इसका सीधा सा अर्थ है कि आप अपनी website को अपने user या visitor के लिए कितना बेहतर बना सकते है | और अपने user को कितनी information de सकते है। साथ ही में जो content आप दे रहे है| वो Copy Content तो नहीं है। और आप अपने user को बिल्कुल correct information दे। जिससे आपका visitor आपकी website में बना रहे।
SEO Friendly Blog होना जरूरी है
👉 काफी सारे लोगों को SEO (Search Engine Optimization) के बारे में पता नहीं होता | और वो अपनी website को index नहीं करवा पाते जिससे उनको traffic नहीं मिल पाता है। आपको अपने आर्टिकल को अच्छे तरीके से लिखना है। और अगर आपको आर्टिकल का seo करना नहीं आता तो आप नीचे वीडियो को देख सकते हो। Article लिखने के बाद आपको अपनी website को webmaster में submit करना है। जिससे website जल्दी index हो।
Low Competition And High Volume Keywords इस्तमाल करे
👉 यहां काफी सारे लोग गलती करते है और अपनी website में high competition keywords का इस्तमाल करते है। और रैंक नहीं हो पाते। इसके पीछे का मुख्य कारण है। उस keyword में competition बहुत ज्यादा है और उसपे और लोगो ने काफी सारे आर्टिकल्स लिखे है। जिस कारण आप रैंक नहीं हो पाते। तो आपको कुछ चीजो का ध्यान जरूर रखना है। की low competition keyword research with High traffic और फिर उसके बाद indexing सुरु।
अगर आपको नहीं पता कि keywords research कैसे करते है तो उसके उपर भी video बनाई हुई है लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
Keyword research कैसे करे
Keyword research करने के लिए आपको कुछ tools की जरुरत होगी जिससे आप अच्छे से keyword research कर पाएंगे।
Free keywords research Tool
Google Keyword Planner – यह एक Google के खुद का बनाया हुआ tool है जिसके इस्तमाल से आप काफी अच्छे तरीके से keyword research कर सकते हो।
Ubber Suggest – यह tools Niel Patel के द्वारा बनाया गया है जिसकी मदद से आप काफी अच्छी keyword Research kar सकते है
Paid keywords Research Tool
Ahref tools – तो यह एक paid Tool है जिसके इस्त्मल से आप अपनी website में काफी अच्छे तरीके से keyword research कर सकते हो। इसमें आप अपने compiter के backlinks, keywords etc भी देखे सकते है।
Semrush tool– यह tool भी काफी ज्यादा बढ़िया है लेकिन यह भी एक paid Tool है जिसकी मदद से आप काफी सारी चीज़े check kar सकते हैं जो एक फ्री tool में देखने को नहीं मिलता है।
Social Media Sharing
👉 काफी सारे लोग आर्टिकल भी काफी ज्यादा अच्छा लिखते है| और On Page SEO भी करते है लेकिन social sharing नहीं करते है। जो एक काफी जरूरी source है website or Blog traffic लाने का। तो इन चीजों का ध्यान भी आपको रखना होगा कि जो भी article आप अपनी website में publish कर रहे हो उसे आपको social Media में जरूर शेयर करना है। जिससे आपको social sharing से भी websites or Blog पर traffic देखने को मिलेगा।
Long Tail Keywords पे ज्यादा ध्यान दे।
👉 अगर आप blogging में नए है। तो आपको keyword के बारे में जानना काफी जरुरी है क्युकी इसकी मदद से आप Google में अच्छे से रैंक कर पाओगे। (Keywords क्या है जाने सब कुछ ) और long Tail Keywords आपकी New website के लिए काफी जरूरी है। क्युकी short keywords mai competition काफी ज्यादा होता है। और long Tail pe Rank करना काफी आसान होता है Short keyword के मुकाबले।
Long Tail Keywords के example – अगर आप search करते हो Google में “Best smartphone in 2020 For gaming” तो इसे प्राकर के keywords को long Tail keywords कहते हैं। long Tail Keywords पे 3 से ज्यादा words होते है।
Short Tail Keywords के Example – अगर आप Google में Search करते है। “Best smartphone” तो यह आपका short Tail Keyword होगा। Short Tail Keyword में 3 से कम words होते है।
Interlinking
👉 Interlinking क्या होता है। काफी लोगों को इसमें काफी सारे डाउटस होते है। तो आपको बात दू । अगर आप अपनी अपने किसी पुराने आर्टिकल के URL को new आर्टिकल में इस्तमाल करते है तो उसको interlinking कहते है। आसान भाषा में बात करे तो एक आर्टिकल को दूसरे से जोड़ने को interlinking केहते है।
Interlinking के फ़ायदे
- इसको करने से आपकी website mai visitors काफी engage हो जाता है।
- Interlinking एक On Page SEO का हिस्सा है। जिसके बिना आपका on Page SEO अदूरा है।
- इसकी मदद से आपके पुराने आर्टिकल भी Google में index होते हैं।
Regular posting जरूरी है।
👉Regular पोस्टिंग भी काफी ज्यादा जरूरी है क्युकी इससे आपकी वेबसाइट की performance जुड़ी है। क्युकी अगर आप अपनी website में daily आर्टिकल नहीं डालेंगे तो आपकी website की रेंकिंग पीछे जाने लग जाएगी । जिससे आपका traffic कम हो जाएगा तो आपको रोज या एक दिन के बाद article डालते रहना है। जिससे आपकी website बिल्कुल भी रैंक ना खोए। और DA और PA कम ना हो (Domain Authority and Page Authority क्या है) तो रोज कोई ना कोई पोस्ट जरूर डाले अपनी website में।
Blogging bonus Points
“अपनी वेबसाइट में backlinks जरूर बनाए जिससे आपकी website अच्छे से रैंक हो”
तो उम्मीद करता हूं आपको 7 proven methods for Blog Traffic पसंद आया होगा अगर अया है तो अपने दोस्त के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूल। मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंदी वंदे मातरम्।
This article was awesome and it is dry helpful for new blogger…
can u please tell us how to rank a cooking blog on google, please