स्वागत है आप सभी को हमारे और एक नए पोस्ट में आज हमारा ये पोस्ट को बिसेस रूप से हमारे प्यारे ब्लोग्गेर्स केलिए बनाया गया है । यहाँ हम आज Top 10 Seo Tools For Bloggers or bloggers keliye free seo tool इसके ऊपर बात करेंगे .
जितने बी bloggers होते है |जब वो नया नया अपना blogging करना सुरु करते है | उनके दिमाग में बोहोत से सवाल रहते है क्या करना कैसे करना ऐसे बोहोत कुछ । उनमे से एक चीज है SEO जो की एक बोहोत बड़ा चीज होता है | जो लोग ब्लॉग्गिंग करते है उनको अच्छे से ये पता होगा ।
जैसे जैसे वो काम करते है उन्हें कुछ tools की जरुरत होती है जिसके मदद से वो अपने SEO वाली काम को आसान कर सकते है । SEO में ज्यादातर दो चीज बोहोत प्रभाब देती है एक है On-page SEO और दूसरे हुआ OFF-page SEO .
इसके अलावा क्या लिखे ये बी बोहोत फर्क देता है , यानि जो लिख रहे है क्या उसे लोग ढूंढ रहे या नै , ऐसेही आपके मन में आया और अपने लिख लिया ऐसे करने से आपको कभी सफलता नहीं मिलेगी ।
हर blogger अपने मन के हिसाब से कुछ बी नहीं लिखते है| वो अपने niche के हिसाब से पहले अपना content को ढूंढ़ते है जो की लोग internet पे search कर रहे है और जानना चाहते है , फिर जाके वो अपना ब्लॉग लिखते है ।
वो इनसब काम करने केलिए बोहोत सारा फ्री टूल और paid टूल का इस्तमाल करते है । पर हम आज 10 blogging seo tool for blogger इसके ऊपर बतायेगे ।
10 top free SEO tool for blogger | Bloggers keliye free SEO tool

यहाँ जितने बी टूल बताया गया है कही न कही बोहोत सरे sucessful blogger इस्तमाल करते है | और आप बी इस्तमाल करके अपना काम को आसान करके आप अपनी मेहनत का फल जल्दी पा सकते है । चलिए जानते है Best Seo Tools For Blogger & Wordpres.
Bloggers keliye free SEO tool
1.Answer The Public
आप एक सेकड़ में 150 से बी ज्यादा कंटेंट लिखने के आइडियाज पा सकते है । क्या आपको पता है ज्यादातर SEO Tools गूगल कीवर्ड प्लानर से अपना डाटा लेते है और आपको देते है ।
पर ये टूल कुछ खास है ये कुछ सवाल के जरिये आपको कंटेंट देगा और वहां आपको ये बता देगा की कोनसे keywords पे कितना competition है ।
यहाँ और एक खास बात यह है की ये ज्यादातर questions को दूसरे लोगों के द्वारा कही न कही पूछा गया है | जैसे की कोई कमेंट में सोशल मीडिया पे या कही वेबसाइट की फॉर्म में । यह वहां से अपना डाटा लेके आपको देता है , अगर आप कोई सवाल को लेके लिखने जा रहे है तो आप जुरूर इस टूल का इस्तमाल कीजिये ।
2.Woorank’s SEO and website analysis tool
अगर आप नए है और आपको उतना ज्ञान नहीं है आप कैसे अपना SEO को सही करे और कोनसे जगह पे आपको काम करना है , तो आप इसी टूल का इतसमाल कीजिये । ये टूल आपको आपकी पोस्ट का पूरा SEO Score दे देता है अपने कितना On-Page SEO किया है और कितना Off-Page सो किया हुआ है ।
इसे देख के आप अंदाजा लगा सकते है | आपको On-page पे काम करना है या Off-page पे काम करना है । सबसे खास बात बोहोत टूल्स आपको बस आपकी प्रोब्लेम्स बतादेंगे और कैसे solve करना है ये नहीं बतायेगे , पर ये टूल आपको कैसे slove करेंगे ये बता देता है ।
3.Animalz Revive
बोहोत सारे लोग क्या करते है जब नए नए होते है वो सब अपना काम में बिजी रहते है , और जो मन में आता है वो सबको लिख लेते है ।
पर हर चीज update रहेगा तब जाके आप Google पे Rank कर सकते हो , यानि जो कंटेंट लिखे हो उसे आपको जितना हो सके उतना आपको अपडेट रखना यही ।
ये टूल ऐसा ही काम करता है आपके वेबसाइट को पूरा देखता है एनालिसिस करता है और आपको ये बता देता है कोनसा पोस्ट को आपको अपडेट करना चाहिए है । जो की बोहोत बड़ा चीज है अपना content को update करना ।
4.CanlRank
अगर आप रैंक करना चाहते है गूगल में या कोई बी सर्च इंजन में तो आप इसे एक बार जरूर try कीजिये ये आपको कोई बी कीवर्ड का Difficulty का easy नहीं बता ता है ये आपको बता ता है की सच में आप रैंक कर पाओगे की नहीं ।
और यह बता ता है की कैसे करके आप कीवर्ड पे रैंक कर सकते हो , और ये आपको कुछ सलाह देता है यानि कुछ suggestion बी डेट यही जो आपको बोहोत मदद करती है रैंक करने में ।
5.Google Mobile Friendly Test
जो लोग नए होते है उनका कोई बी पोस्ट आसानी से जल्दी से गूगल में index नहीं होता है , क्योंकी उनका वेबसाइट mobile friendly नहीं होता है । क्यों की गूगल अपने अपडेट में ये बताये है की वो सबसे पहले मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को ज्यादा ध्यान देंगे नाकि कोई मोबाइल friendly नहो उस वेबसाइट को ।
अगर आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो कभी बी रैंक नहीं कर सकते है आसानी से ।आपको साइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं आप ईसि टूल के मदद से जान सकते है ।
6.Seed Keyword
अगर आप नए ब्लॉगर हो तो आपके सामने एक दिक्कत अति है की आपको ऐसे keyword ढूंढ़ना होता है जिसका search volume ज्यादा हो और कॉम्पिटिशन ज्यादा न हो , ताकि उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट पे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके ।
ये जिस टूल की बात कर रहे है ये आपको fresh keywords देती है जिसपे लोग पहले से ज्यादा काम नहि किये है यानि सर्च वॉल्यूम ज्यादा होता है और keyword difficulty कम होता है ।
यहाँ आपको कुछ अलग ही तरीके से Keyword ढूढ़ने केलिए मिलता है , बाकि टूल्स की तरह ये नहीं होता है जो की बस कीवर्ड के बारेमें बता ते है बस , पर यहाँ आप user banke questions पूछ सकते है इसी टूल को उसी question के हिसाब से जो Keyword पे आपको काम करना होता है ये आपको बता देता है ।
आप इसके मदद लेके जल्दी से जल्दी आपके द्वारा पूछा गया सवाल का कीवर्ड पता करके फिर आप उसका कॉम्पिटिशन चेक करके आप अपना पोस्ट लिख सकते है ।
7.Exploding Topics
हर वो Keyword जो आप आज देख रहे है एक दिन वो सब में कॉम्पिटिशन जीरो था , पर धीरे धीरे सारे keyword में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है । अगर आप नया है तो आपके दिमाग में ये अत होगा खास हम उस टाइम में रैंक कर लेते जब keyword पे कॉम्पिटिशन जीरो था ।
जो keyword का कॉम्पिटिशन बढ़ गया है उसको रैंक करना टाइम लग सकता है पर आप जो सब keyword अभी जीरो compitition में है उनके ऊपर काम करके आप अच्छा ट्रैफिक ला सकते है ।
ये टूल आपको ऐसे ऐसे कीवर्ड देता है जो सब ट्रेंडिंग पे चल रहा है और उसपे लोग बोहोत कम काम करते है यानि इस keyword पे कॉम्पिटिशन बोहोत काम है ।
इसमें आप जो niche पे काम करते है उस niche के हिसाब से ढूंढ सकते है अपना low compitative keyword और आप उसपे काम कर सकते है ।
8.Seobility
ज्यादातर क्षेत्र में हम काम में ब्यस्त रहते हैं जैसे की content लिखना , social media posting , और keyword research और backlink बगेरा पे काम करते करते अपना साइट की seo score और health score और broken link ये सब देखना भूल जाते है ।
ये जिस टूल की बात कर रहे है ये आपको आपकी वेबसीटे की SEO Score , Slow Loading Page , sitemap problems , technical SEO issue ,aur बी बोहोत कुछ बता देता है , जिसे आप देख के अपना साइट के बारेमिन बोहोत कुछ जान सकते है ।
9.ahref Tool
आज के समय के सबसे बढ़िया टूल है जो हर ब्लॉगर के पास रहना चाहिए वो है ahref , ये एक पेड टूल है पर हाली में इसको अपडेट करके free कर दिया गया है कुछ लिमिटेड फीचर के साथ ।
इसमें आप अपनी वेबसाइट को पूरा चेक कर कर सकते है अपना साइट हेल्थ , Backlink broken ,backlink lost , कहाँ से आपको backlink मिला है , कोनसे anchor text से मिला है , आपकी साइट की broken link , आपकी पूरा साइट कच्चा छिठा वहां मिल जायेगा ।
आप देखतेही समझ जाओगे आपको कहाँ पे काम करना है और कहाँ पे आपको नहीं करना है , ये आपको आपका साइट का UR और DR बी बताता है । यह बस आप अपना Email Id देके फ्री में बस अपना साइट की डिटेल्स ही देख सकते हो , जो की बोहोत कुछ वैल्यू देता है नए ब्लोग्गेर्स को ।
10.Ubbersuggest
ये बी एक ahref टूल की तरह है यहाँ बी आपको फ्री और पेड दोनों सुबिधायें देखने केलिए मिल जायेगा । फ्री में बस कुछ ही बार आप देख सकते हो कीवर्ड , कंटेंट , ढूंढ सकते हो और Page Difficulty में आपको अनलिमिटेड है ।
ये टूल आपको paid tool जितना ही फीचर देता है अपने फ्री वाले में ही । अगर आप कोई कीवर्ड पे रैंकkarna चाहते है बस आप उन कीवर्ड को डालिये , ये टूल उस कीवर्ड का सरा डिटेल्स आपको दे देगा ।
जैसे की उस कीवर्ड पे कौन कौन वेबसाइट रैंक है , कीवर्ड डिफीकल्टी , SEO Score उन सब वेब्सीटेस का , और आपके कॉम्पिटिटर कौन सब कीवर्ड पे रैंक कर रहे है वो सब दिखायेगा ।
ये आपको keyword suggestion बी देता है वहां आपको keyword volume , keyword डिफिकल्टी और keyword की ट्रेंड बी बताता है । यहाँ अबकी टूल की तरह वो keyword नहीं दीखता है यहाँ सारे सुपर टार्गेटेड कीवर्ड दिखता है ।
Conclusion
असा करते है आप सभी को हमने अच्छे से बता पाए 10 free soo tool or Bloggers keliye free seo tool जो की हर ब्लॉगर को पता होना चाहिए जो अपना क्यारिअर सुरु कर रहे है ब्लॉगर बनके । यहाँ जितने बी टूल के बारे में बताया सरे के सारे फ्री tool है , आप वहां पे जेक login कर के सरे के सरे को इस्तमाल कर सकते है ।
अगर आप इसी तरह ब्लॉग्गिंग और हिंदी में तरह की तरह की जानकारी पाना चाहते है तो आप जरूर Gethindi.net website पे जा सकते है ।
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को शेयर कीजिये जिनको Blogging में interest है कमेंट में अपना सुझाव जरूर रखना , धन्यबाद ।
Nice article… Shiva Vai… Keep it up..