GeneratePress WordPress fastest theme with key

तो आप लोगों के मन में, यह सवाल तो जरूर आता होगा | कि अपनी Website की Speed को कैसे बढ़ाए उसके लिए आपने काफी सारी चीजें की होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी WordPress की Theme इसमें बहुत Important Part Play करती है जो आपको जानना बहुत ही आवश्यक है।

काफी सारे लोग अपनी Website में किसी भी Theme को use करते हैं| बिना उसका Load Time चेक किए हुए | जिस वजह से उनकी Website Load Time काफी ज्यादा बढ़ जाती है | वेबसाइट 8 से 10 सेकंड में Open होती है| जो एक Website के लिए काफी नुकसानदायक बात है तो आज मैं इस आर्टिकल में इन्हीं चीजों के बारे में बात करूंगा और आप लोगों को Free में GeneratePress Theme देने वाला हूं

अगर मैं बात करूं इस WordPress Theme की यानी GeneratePress Theme की तो यह थीम सबसे ज्यादा फास्टेस्ट Themes में से एक है| जो बहुत जल्दी Load हो जाती है उसके साथ-साथ इसके साइज की बात करो तो इसका साइज 32KB का है | और इसका Load Time 1.9 सेकंड और अगर बात करें Http request की तो वह सिर्फ 10 हैं जो इसे काफी तेज बना देती है

GeneratePress क्यों यूज़ करनी चाहिए

जैसे कि ऊपर में आपको बता चुका हूं कि यह WordPress की Theme Load होने में बहुत कम समय लेती है 1.9 सेकंड इसका साइज भी 32KB का है और इसकी जो Http request सिर्फ 10 हैं| और अगर मैं बात करूं तो आप लोगों को यह तो पता होगा की अगर आपके पास कोई Premium Theme है तो उसमें आपको काफी सारे और फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं

Also Read:-

GeneratePress के Premium Features

👉Site Library – साइट लाइब्रेरी की में बात करूं, वह आपको इसमें मिल जाता है और उसके अंदर आपको काफी सारे Templetes मिल जाते हैं जो आप अपनी Website के अकॉर्डिंग यूज कर सकते हैं।

👉 Colors:- कलर्स की इसमें आपको 60 कलर के ऑप्शन मिल जाते हैं जो आप अपनी वेबसाइट को और भी ज्यादा Attractive बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉 Typography :- टाइपोग्राफी इनके अंदर आपको 70 टाइपोग्राफी के ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं| जो आपकी वेबसाइट को काफी ज्यादा बढ़िया बना देते हैं

👉Elements:- एलिमेंट्स इसको यूज़ करके आप अपने Website में Dynamic Pages Create कर सकते हैं और इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की theme में भी काफी सारे चेंज कर सकते हैं

👉 Woo Commerce:- Woo Commerce यह भी काफी ज्यादा Important है उन लोगों के लिए जो अपना स्टोर बनाना पसंद करते हैं और इसमें आप और कलर को ऐड कर सकते हैं टाइपोग्राफी यूज कर सकते हैं और लेआउट में भी काफी चेंज कर सकते हैं।

👉Menu Plus:- Menu Plus के थ्रू आप अपने Website मैं Sticky Navigation Add कर सकते हैं| और साथ ही में आप Off Page Canvas यूज कर सकते हैं और मोबाइल Header का options भी आपको देखने को मिल जाता है और भी काफी सारे Menu Plus के अंदर आपको Features देखने को मिल जाते हैं।

👉Spacing :- Spacing का यूज करके आप अपनी वेबसाइट की साइज को अपने According कर सकते हो

👉Blog:- Blog यह भी इसके अंदर एक ऑप्शन है जिस के थ्रू आप अपने आप website में फीचर Image Control कर सकते हैं | साथ ही Columns & Masonry ऐड कर सकते हैं| और Infinite Scroll भी यूज कर सकते हैं और भी काफी सारे ऑप्शन आपको देखने को इसमें मिल जाते हैं।

👉 Secondary Navigation:- Secondary Navigation आपकी Website का बहुत ही ज्यादा Important Part है| काफी सारे लोग Secondary Navigation का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको इसमें सेकेंडरी नेविगेशन ऑप्शन के तौर पर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

👉 Background:- बैकग्राउंड options से आप अपनी वेबसाइट के अंदर Background में , अपने According Images को लगा के अपने website को और भी ज्यादा attractive बना सकते हैं साथ ही में आप इसमें कोई Solid Color Background भी यूज कर सकते हो।

👉 Sections:- सेक्शंस इस options मैं आप अपने Website आपका खुद का tiny page builder मिल जाता है|

👉Copyright:- कॉपीराइट अगर आप कोई Free Theme को इस्तेमाल करते हैं | तो उसमें कंपनी का फूटर मैं आपको Company Watermark देखने को मिलता है| लेकिन Copyright का इस्तेमाल करके आप अपने Website का Watermark add कर सकते हैं |

👉 Import & Export:- इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट इस ऑप्शन के मदद से आप अपनी वेबसाइट में किसी भी theme options को बहुत ही आसानी से इंपोर्ट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं वह भी कुछ ही क्लिक्स में।

GeneratePress Theme Full Setup In Hindi 2020

उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर पसंद आया है | तो आप इसको शेयर भी कर शकते है

Spread the love

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *