Google Adsense Approval कैसे ले 2021 | Adsense Tips & Tricks 2021

मेरे से काफी सारे लोग पूछते हैं। शिवा भाई Google Adsense Approval कैसे मिलेगा और हमारी website में क्या कमियां हैं | जिस वजह से हमारी Website में Google Adsense Approval नहीं मिल पा रहा है। काफी सारे लोग Google Adsense Approval की trick जानना चाहते हैं | और इस आर्टिकल में मैं आपके साथ 10-12 ऐसी Tips और Tricks शेयर करूंगा जिससे आप Google Adsense Approval बड़ी आसानी से ले पाओगे। गूगल ऐडसेंस मैं अप्रूवल कैसे लेना है | उसके लिए मैंने एक वीडियो पहले ही अपने चैनल (ShivaHindiTech) में डाला है | जो आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।

Trick & Tips for Google Adsense Approval

👉 Content – सबसे पहले आपका कंटेंट कैसा है और आपके कंटेंट में कितना दम है और आपने कंटेंट को कहीं से कॉपी पेस्ट तो नहीं किया काफी सारे लोग। Copy Content यूज करते हैं | जिस वजह से उनको Approval मिलने में काफी दिक्कत आती है | तो पहली चीज यह है कि आपको किसी भी हाल में Copy Content यूज़ नहीं करना है| अपना खुद का Content बनाएं क्योंकि Content is king.

👉Pages – काफी सारे लोग यहां पर गलती करते हैं कि वह अपनी वेबसाइट के Pages Create नहीं करते हैं जो गूगल की Policy के अनुसार गलत है। तो आपको अपनी वेबसाइट में कुछ Pages को Add करना जरूरी है जैसे About Us, Contact Us , Privacy Policy & Disclaimer. जब भी आप गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए apply करें तो ध्यान रखें कि यह पेज बने होने चाहिए।

👉 Categories – काफी सारे लोग अपनी वेबसाइट में बहुत सारे Categories बना देते हैं और उनके Categories के अंदर कोई भी पोस्ट या Content नहीं डालते हैं जिस वजह से उनकी वेबसाइट पर Under Construction का मेल आ जाता है तो मैं आप लोगों से यही बोलूंगा किन लिमिटेड Categories बनाएं और उन Categories के अंदर आर्टिकल या पोस्ट जरूर डालें।

👉 Navigation – काफी सर लोग अपनी वेबसाइट में ठीक से Navigation नहीं देते हैं और वह अपनी वेबसाइट के पेजेस और कैटेगरी दोनों को मिक्स कर देते हैं जिससे विजिटर कंफ्यूज हो जाता है| और गूगल चाहता है कि आपकी वेबसाइट बिल्कुल User Friendly हो जिसमें कोई भी यूजर कंफ्यूज ना हो तो आपको नेविगेशन की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए दो नेविगेशन बनानी होंगी एक सिर्फ पेजेस के लिए और दूसरे सिर्फ कैटेगरी इसके लिए।

👉 Don’t Use Any Third Party Ads – काफी सारे लोग जब Google Adsense के लिए Apply करते हैं| उसी दौरान वह Affiliate Marketing और किसी भी Third Party के Ads लगा लेते हैं| जो की वेबसाइट के Google Adsense Approval मैं दिक्कत करता है और इस वजह से अप्रूवल नहीं मिल पाता। आपको इस चीज का ध्यान जरूर रखना है कि जब आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें तो किसी भी प्रकार के ADS आपको अपनी वेबसाइट में नहीं लगाने हैं चाहे वह एफिलिएट मार्केटिंग ही क्यों ना हो।

Also Read:-

👉 Layout – काफी सारे लोग अपनी वेबसाइट में Changes काफी ज्यादा करते रहते हैं | जिससे उनकी website Google में Approval नहीं ले पाते क्योंकि Google की नजर में वह एक Under Construction Website है| तो वहां पर आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा तो इस चीज का ध्यान रखें और अपनी वेबसाइट को बार-बार चेंज ना करें

👉 Traffic – अब मैं बात करूं यार काफी लोग वेबसाइट में ट्रैफिक नहीं ला पाते और सीधे गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं| आपको इस चीज का ध्यान रखना है जब भी आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करें तो उसको सोशल शेयरिंग जरूर करें ताकी की वेबसाइट में थोड़ा बहुत ट्रैफिक आ सके।

👉 Robots.txt – Robots TXT आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा Important Part Play करती है| और आपको पता होना चाहिए कि अगर आप की वेबसाइट पर robots TXT proper नहीं है| तो आपकी website मैं काफी दिक्कतें आ सकती हैं| जैसे कि आपकी वेबसाइट Index ही नहीं होगी और आपकी वेबसाइट में traffic नहीं आएगा | तो जब भी आप इसको इस्तेमाल करें तो कुछ चीजों का ध्यान जरूर दें जैसे आपने किन-किन चीजों को Disallow किया है और किन-किन चीजों को Allow किया है। क्योंकि अगर आप अपनी वेबसाइट के मेन पेज को Disallow करते हैं तो आपकी वेबसाइट में गूगल कलर्स नहीं आएंगे जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट को गूगल नहीं देख पाएगा तो इस चीज का ध्यान रखें कि Robots.txt सही तरीके से लगी हो।

👉Sitemap – मैं बात करूं Sitemap यह भी अप वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा Important है| क्योंकि आपकी वेबसाइट जब Sitemap में Submit होगी तब आपकी वेबसाइट के प्रॉब्लम्स का आपको पता चलेगा कि क्या प्रॉब्लम आपकी वेबसाइट में आ रही है| और आप अपने आप साइट को एनालाइज कर पाएंगे।

👉 Website Optimization – काफी सारे लोग सारी चीजें फॉलो करते हैं | लेकिन वेबसाइट को ऑप्टिमाइज नहीं करते हैं |यानी की वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के ऊपर काम नहीं करते हैं | जिस वजह से उनकी वेबसाइट लोड होने में काफी ज्यादा समय लेती है | और गूगल के according अगर आपकी वेबसाइट 3 से 4 सेकंड से ज्यादा ले रही है | तो उसको अप्रूवल मिलने के Chances काफी कम हो जाते हैं | तो आपको इन चीजों का भी ध्यान रखना है और अपनी वेबसाइट को टाइम टाइम पर optimize करना है।

👉 SOCIAL Sharing Profile or Button – आपकी वेबसाइट में सोशल शेयरिंग बर्टेंस और प्रोफाइल जरूर होना चाहिए | ताकि आपकी वेबसाइट को शेयर किया जा सके और आपका प्रोफाइल लिंक भी होना जरूरी|

👉+18 Content – आपको अपनी वेबसाइट में Adult Content बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना है | और जो भी कांटेक्ट आपकी वेबसाइट में हो वह सब फैमिली फ्रेंडली होना चाहिए। काफी सारे लोग अपनी Website में Guns , Drugs से रिलेटेड आर्टिकल्स डालते हैं | जिससे उनकी वेबसाइट में Approval की Chances कम हो जाते हैं |

Google Adsense Approval tips and trick 2021

उम्मीद करता हूं | आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप लोग को याद करना है | तो आप नीचे कमेंट करके मुझे बता सकते हैं| अगर आपके कोई डाउट होते हैं तो। मिलते हैं अगले आर्टिकल मैं तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *