तो आज हम बात करेंगे Google AMP क्या होता है । और AMP इस्तमाल करने के फायदे और नुकसान क्या है । और क्या आपको इसको अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। तो आज आप सभी को इसमें आपके सारे सवालों के जवाब देखने को मिलेगा। तो इस आर्टिकल में आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर देखें जिससे आपके मन में कोई भी डाउट ना रहे |
What is Google AMP | Google AMP क्या है ?

Google AMP एक open Source project है जो Google के द्वारा Launch किया गया है। और आप इसके मदद से अपने वेबसाइट को और भी बेहतर तरीके से optimize कर के अपने USER के सामने पैस कर सकते है। और यह आपकी website को Fast Load होने में काफी ज्यादा मदद करता है।
अगर बात की जाए traffic की तो mobile user बहुत ज्यादा है अगर हम compare करे desktop से । और अगर आपकी website fast load नहीं होगी तो आपकी website को कोन visit करेगा.
आज के समय में अपनी वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना बहुत ही आवश्यक है |अगर आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपके लिए काफी ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती है और आपकी Website में Bounce Rate बहुत ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट में AMP नहीं है तो वह आपकी Website loading Time बढ़ जाएगा ।
अगर कुछ और बात की जाए अगर आप अपनी वेबसाइट बिना AMP के चला रहे हो तो आपकी वेबसाइट लोड होने में 3 से 8 सेकंड तक लगा सकती है। लेकिन वही अगर आप Google AMP यूज करते हो तो अपनी Websites Load होने में काफी कम समय लगाती है | जो 0.7 सेकंड से 2 सेकंड तक हो सकता है। और अगर आपकी वेबसाइट का bounce rate बढ़ता है तो आपकी वेबसाइट की Income मैं बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है जो आपके लिए बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है और अगर आप AMP को इस्तेमाल करते हैं । तो आपको बहुत बढ़िया Bounce Rate देखने को मिल जाता है |जो आपके वेबसाइट के लिए अच्छी चीज है। आपको कुछ और चीजें भी बता दे गूगल के survey के अनुसार कोई भी Visitor है | आपकी वेबसाइट को खुलने में 3 सेकंड तक का वेट करता है | और अगर आप की वेबसाइट 3 सेकंड में नहीं खुलती है | तो वह वहां से चला जाता है जो आपके लिए काफी बुरी बात है।
Google AMP से Seo में क्या फर्क पड़ता है।
काफी लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या Google AMP SEO Ranking Factor है। तो ये बात बिल्कुल गलत है |एमपी आपके लिए सिर्फ आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने का काम करता है इससे आपके SEO में कोई भी फर्क नहीं आता है।
लेकिन यह आपकी वेबसाइट का Technical SEO में काफी ज्यादा मदद करता है क्योंकि technical SEO में आपकी Website की Speed भी काफी ज्यादा जरूरी होती है और इसको इस्तेमाल करने के बाद आपकी वेबसाइट की स्पीड में काफी ज्यादा फर्क आ जाता है। और अगर आप अपनी वेबसाइट में एमपी यूज करते हैं तो आपकी website mobile responsive और काफी फास्ट हो जाती है।
Also Read:-
Google AMP के फ़ायदे क्या है | Benefits of Google AMP
अगर सबसे बड़े फायदे की बात करूं तो आपकी वेबसाइट बहुत ज्यादा तेज हो जाती है | जिससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बहुत ज्यादा कम हो जाता है | जो आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद बात है। इसको इस्तेमाल करने के बाद आपकी Websites Mobile Responsive हो जाएगी जो आपके Visitor के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा और वह आपके वेबसाइट में ज्यादा समय तक रुकेगा। और अगर बात करें इस समय की तो इस समय मैं आपकी वेबसाइट को सुपर फास्ट होना जरूरी है | क्योंकि आजकल कोई भी ज्यादा समय किसी वेबसाइट को ओपन होने में नहीं देना चाहता तो आपको इस चीज का ध्यान रखना है |कि आप अपनी वेबसाइट को जितना ज्यादा जल्दी यूजर के सामने load करवा पाव उतना आपके लिए फायदेमंद है
Google AMP के क्या नुकसान हैं । Disadvantages of Google AMP
अगर मैं बात करूं Google AMP disadvantages के बारे में तो सबसे बड़ा disadvantage यह है |कि जब आप इसमें कोई भी Ads लगाते हैं तो वह Ads Load होने में काफी ज्यादा समय लेता है और कई बार यह भी देखा गया है कि वेबसाइट पूरी ओपन हो जाती है उसके बाद भी ऐड देखने को नहीं मिलते हैं| तो यह एक छोटी सी समस्या है जो इसमें काफी बार देखी गई है।
AMP Plugin की बेस्ट setting WordPress के लिए
उम्मीद करता हूं | वह आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई भी खुलने होता है | तो आप नीचे Comment करके हमें बता सकते हैं| मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम |