Indian App Store क्या है

Indian App Store क्या है। यहां सवाल आपके मन में चल रहा होगा कि आखिर Indian app store क्या है। तो आज मैं आपको इसी के बारे में सारी चीजें पूरी तरीके से बताने वाला हूं किए क्या है कैसा है और क्यों है।

Indian App Store क्या है।

Indian App Store क्या है । क्यों बनाया गया है। फायदा और नुकसान

आसान भाषा में बात करूं तो इंडियन एप स्टोर गूगल प्ले स्टोर की तरह है । ऐप का एक संग्रह है जहां से एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे अभी तक हम सभी गूगल प्ले स्टोर पर निर्भर थे लेकिन अब इंडियन App Store बहुत ही जल्द आप लोगों को अपने फोन में देखने को मिलने वाला है। और आज मैं बात करूंगा इसके फायदे क्या होने वाले हैं और यह आपको क्यों डाउनलोड करना चाहिए।

Indian App Store क्यों बनाया गया है।

हाल फिलहाल में Google Play Store में 30% शुल्क की घोषणा की गई है | जिससे भारतीय एप डेवलपर और बिजनेसमैन के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक बात होने वाली है। और इन सब ने सरकार के सामने एक मांग रखी है |इस वजह से यह निर्णय लिया गया है । एक और चीज आपको बता दें कुछ समय पहले गूगल ने अपने प्ले स्टोर से Paytm और कुछ ऐसे ही Apps को हटाया था | और उस पर गैंबलिंग के आरोप लगाए थे। जबकि पेटीएम ने अपने टि्वटर अकाउंट में ट्वीट करके बताया था की गैंबलिंग यानी कि जो क्रिकेट में मैच चल रहे हैं उनके ऊपर इनाम रखना उसके लिए गूगल ने उनकी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया था। और फिर 24 घंटे बाद वह Application दोबारा से वापस आ गई क्योंकि यही चीज Google Pay और भी काफी सारी app कर रही है। और बहुत ही जल्द आपको इंडियन ऐप स्टोर देखने को मिलने वाला है।

Indian App Store नया या पुराना

आप लोगों में से काफी सारे लोगों को यह नहीं पता होगा की इंडिया का खुद का App Store Available है । जिसमें कुछ Government की Application मौजूद है। तो आज आपको एक और नई चीज का पता चला है । और अगर मैं बात करूं नए वाले App Store में आपको क्या कुछ मिलेगा । तो नए वाले एप्स स्टोर में आपको काफी सारे नई चीजें देखने को मिलेंगे । जो चीजें आपको Google Play Store में मिलती हैं । उसी प्रकार से वही सब चीजें आपको नए वाले में देखने को मिलने वाले हैं उसके साथ ही आपको इसमें पुरानी एप्लीकेशन भी देखने को मिल जाएंगे।

India App Store Launch Date क्या है।

जैसे कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है की यह App Store काफी समय पहले आ चुका था लेकिन उस समय उसमें कुछ एप्स ही थी लेकिन अब कुछ ही समय के बाद यह आपको देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको बहुत सारी Apps देखने को मिल जाएंगी अभी इसकी डेट कुछ भी कंफर्म नहीं की गई है |

Also Read:- Web Hosting Kya होती है । Types of hosting

Indian App Store के फ़ायदा

तो बात करें इसके फायदे की की इसके आने से भारत का खुद का अपना एक पब्लिक ऐप स्टोर हो जाएगा जिसमें आपको और आपकी प्राइवेसी को पूरी तरीके से सिक्योर रखा जाएगा और वह सारी डिटेल्स आपकी सिर्फ भारत सरकार तक ही सीमित रहेगी।

👉जो भी app बनेगी वो Indian Branding के साथ बनेगी जो एक काफी अच्छा कदम है।

👉इसके जरिए भारत को और भी ज्यादा डिजिटल बनाने में मदद मिलेगी।

👉अगर भारत सरकार को किसी भी एप्लीकेशन को बैन करना हो तो वह बहुत ही आसानी से तुरंत बैन कर सकती है। अगर बात करें गूगल प्ले स्टोर की तो उसमें किसी भी बड़े ब्रैंड की एप्लीकेशन को रिमूव करने में थोड़ा सा समय लगता है । लेकिन अगर अपना खुद का स्टोर होगा तो उसमें समय भी कम लगेगा और काम भी जल्दी होगा।

👉इसी प्रकार से काफी सारी और बातें हैं जो मैंने नीचे मेंशन की है।

indian-app-store-benifits-2020
Images Source: – Appnirbharbhart

Indian App Store के नुकसान क्या हो सकते है।

👉यह तो हम लोगों को पता है कि आजकल एप्लीकेशंस में काफी ज्यादा वायरस मैलवेयर आते रहते हैं और गूगल प्ले स्टोर से वह सारे रिमूव होते रहते हैं उसी प्रकार से इंडियन एप्स स्टोर होने वाला है । उसमें भी काफी सारे लोग इस तरीके की एप्लीकेशंस जरूर अपलोड करेंगे तो फिर उसके ऊपर हमें यह चीज देखनी होगी कि हमारी सरकार इन एप्लीकेशन को कितने जल्दी या किस तरीके से हम तक पहुंचने मैं रोक लगाती है।

👉Privacy policy कैसे होते है।

👉Security कैसे देखने को मिलते है यह भी काफी ज्यादा जरूरी सवाल है।

Indian App Store के फ़ायदे और नुकसान क्या है।

तो आज के इस आर्टिकल में इतना ही उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें मेडिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *