Jio Gigafiber Broadband कैसे ले । how to Register Jio Gigafiber

जब से Reliance JIo आया है तब से वह वह अपने काफी सारे प्लान हम लोगों के सामने लाता रहता है | तो आज हम बात करेंगे Jio Gigafiber Broadband Connection कैसे ले और वह भी बहुत ही आसानी से यह तो हम सबको पता है जब से जिओ आया है । तब से भारत में इंटरनेट भी बहुत तेजी से आगे बढ़ा है । भारत को डिजिटल बनाने में जियो का बहुत बड़ा योगदान है । क्युकी Reliance Jio internet plans काफी कम दाम में दे रहा है। और जब Jio का लांच हुआ था | तब इन्होंने लगभग 9-10 महीने फ्री में अपने 4G Services लोगों तक पहुंचाएं जिसकी वजह से जिओ काफी ज्यादा कम समय में और काफी ज्यादा लोगों तक जुड़ पाया। अब बात करते हैं की आप कैसे जिओ ब्रॉडबैंड अपने घर में लगा सकते हैं

Jio Gigafiber Broadband क्या है | What is Jio Gigafiber Broadband

Jio Gigafiber Broadband कैसे ले । how to Register Jio Gigafiber

अगर मैं बात करूं जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड की तो यह एक इंटरनेट की सर्विस है |जो जिओ द्वारा दी जा रही है | ब्रॉडबैंड service के रूप में और आप इसको बड़े ही आसानी से अपने घर में लगवा सकते हैं | और अगर बात करें इसके स्पीड की तो Jio Fiber Minimum Speed 100Mbps aur Jio Fiber Maximum speed 1 Gbps है । जियो फाइबर आप अपने office या घर में भी लगवा सकते हैं।

Jio Gigafiber Broadband के New Plans

Jio Gigafiber Broadband की कीमत काफी कम है | अगर हम उसके प्लान तो वो बहुत ही किफायती दमो में उपलब्ध हैं। अगर इसके प्लांस की बात करूं तो यह आपको हर महीने ₹399 से लेकर ₹8,499 तक में मिल जाएगा और इसकी पूरी जानकारी आपको उनके Official Websites (jio Fiber) मैं देखने को मिल जाएगी। और उनके कुछ और नए Update Plans हैं वह भी आप देख सकते हैं।

Jio Gigafiber Broadband Ke New Plans

अगर आप Jio Gigafiber Broadband लेते हो तो आपको अभी उसमे 1month का प्लान फ्री में देखने को मिल जाता है। आप नीचे दी गई image में देखे सकते है।

jio-giga-fiber-plans-for-new-users

Also Read:-

Jio Fiber broadband किन cities में उपलब्ध है

Jio Fiber broadband अबी सारे जगाओ मै नहीं है, क्युकी अभी jio Gigafiber Broadband जयदातार metro cities में available है। लेकिन बहुत ही जल्द यह आपको आपके घर के पास दिखेगा, नीचे आप देखे सकते है की किन किन शहरों में यह है। Jio Gigafiber Broadband अपने शहर में देखने के लिए आप Jio ki official website visit कर सकते है |

DelhiMumbaiVaranasi
GoaGhaziabadNoida
ChennaiKanpurRanchi
JaipurLudhianaHyderabad
AurangabadBarelyDehradun
GwaliorMeerutPunjab
AllahabadAssamSikkim
GujaratSuratUttrakhand
BangloreLucknowVadodara
PuneKochiKutch
More Coming Soon….

Jio Fiber Broadband Installation Charges क्या है।

Official न्यूज के अनुसार इस्का कोई भी चार्ज नहीं है, लेकिन आपको इसके इनकी device को अपने पास रखने के 2500rs security देनी पड़ती हैं। जो refundable होती हैं और आपको device return करते टाइम पैसे वापस मिल जाएंगे।

Jio Fiber Broadband connection कैसे ले।

तो चलो हम बात करते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे आप जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन अपने घर में लगा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको जिओ फाइबर की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा आर वहां पर आपको रजिस्टर का एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा या फिर आपको internet connection बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपसे आपकी लोकेशन मांगी जाएगी जो आपको वहां पर डालनी है फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपको इंटरनेट कहां के लिए चाहिए तो आप को वोट दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे work connection या home connection.
  • अगले ऑप्शन में आपसे आपकी कुछ और डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे आप का एड्रेस मोबाइल नंबर नेम ईमेल एड्रेस यह डिटेल्स आप से मांगी जाएंगे जो आपको जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड अप्लाई करते समय भरनी है।
  • इसको करने के बाद आपको आपके फोन में एक ओटीपी आपको देखने को मिलेगा जिसको आपको अपने जिओ रजिस्ट्रेशन में यूज करना है और जैसे ही आप ओटीपी अपने Jio Fiber broadband में डालेंगे फिर आपका registration successfully हो जाएगा।

FAQs About Jio Fiber Broadband Connection

What is Jio fiber plan?

So basically Jio Giga Fiber Broadband has 7 plans, right now and you can the basic plan start from Rs.399 and it goes up to 8,499. And currently, they are running an offer for a 1-month free trial. For more information, you can check out their official website.

Is Jio Fibre available in my area?

So currently Jio fiber is running in metro cities and if you want to check out availability in your area then you can check out by just clicking:- jio.com

Which Jio Fibre plan is best?

It’s totally Depend upon your usage how you use internet…

जिओ गीगा फाइबर ऑफर?

जिओ गीगा फाइबर अभी 1month का प्लान फ्री में देखने को मिल जाता है।

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न आता है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मिलते हैं आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम|

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *