Jio meet क्या है – यह तो आप सभी को पता होगा कि भारत सरकार ने जुलाई में काफी काफी सारी चीन कि application Ko बंद किया था। और उसमें शामिल काफी सारे एप्लीकेशंस हैं जैसे कि वीडियो कॉल की एप्लीकेशन, गेम्स ,एडिटिंग एप्लीकेशन, और भी काफी सारी चीजें हैं। जियो मीट एक video conferencing App है। आपको यह भी बता दें jio Meet एक अभी नया है और इस को टक्कर देने के लिए मार्केट में Google Meet, Zoom, microsoft team etc.
और सबसे बड़ी बात यह है कि यह App Free of Cost है | जिसमें आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं और अपनी meeting कर सकते है। और यह तो आपको पता होगा की सरकार ने मार्च लास्ट से सरकारी ऑफिस में Zoom App पे प्रतिबंध लगा दिया था।
आगे बात करेंगे कि इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।
Jio Meet Kya Hai । जियो मीट क्या है

Jio Meet एक video conferencing App है जो Reliance Jio की तरफ से आती है। जब यह application लांच हुई | तो यह jio के कर्मचारियों द्वारा टेस्ट किया गया और कुछ दिनों के लिए उन्हीं को इस्तेमाल करने के लिए दिया गया जब पूरी टेस्टिंग हो गई उसके बाद इसको सब लोगों के लिए दे दिया गया है।
Jio Meet के features क्या है।
अगर मैं फीचर्स की बात करूं तो इसमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं जो कि आप लोगों को जानना बहुत जरूरी है पहले फीचर की बात करो।
- इसमें आप 1to1 मीटिंग कर सकते हैं और शादी में आप चाहे तो 100 लोगों को एक साथ जोड़ कर video conferencing कर सकते हैं
- इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें पहला option audio meeting का है और वही दूसरा option HD Video का है और दोनों में आपको कोई भी लिमिट issue देखने को नहीं मिलेगा यानी कि यह बिल्कुल अनलिमिटेड है।
- आप इसके meeting 24hrs तक कर सकते हो और बिना किसी रुकावट के।
- इसमें आपको multi-device support देखने को मिल जाता है। इसमें आप 5 devices तक login kar सकते है।
- इसमें हर meeting encrypted होती है। यानी कि आपका डाटा safe रहेगा।
- इसमें भी आप अपनी screen को आसानी से शेयर कर सकते है।
- इसमें आपको driving mode भी मिल जाता है। जिससे आपको driving करते time कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
- जियो मीट क्यों इस्तमाल करना चाहिए।
- इसको इस्तमाल करना चाहिए क्युकी, यह made in India हैं। और काफी सारी security ऑप्शन आपको देखने को मिल जाते है। साथ ही मे आपका डाटा encrypted रहता हैं।
Device जिसमें Jio Meet आराम से चलता है।
यह प्रश्न काफी सारे लोगों के मन पर आता है कि जिओ मीट किसमें ज्यादा बेहतरीन तरीके से काम करेगा तो आपको बता दें जो मीट को आप अपने Android और IOS दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसको Android में यूज करना चाहते हैं | तो आपका Android Version 5.0 से ऊपर होना चाहिए और अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप आसानी से उसमे भी इस्तमाल कर सकते है।
Also Read:-
- DA और PA क्या होता है | कैसे इसको बड़ाए New Website में
- Top 3 Best Blogger Template | For Google Adsense Approval
Jio Meet download कैसे करें मोबाइल में
आप इसके बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे सिर्फ आपको अपने Play Store Or IOS में Search करना है “Jio Meet” और आपका jio meet download हो जाएगा।
Jio Meet कैसे download करे laptop या computer में
Jio Meet को कम्प्यूटर या लैपटॉप में download करने के लिए आपको जाना होगा jiomeetpro.jio.com में वह से आप आसानी से download kr पाएंगे।

Jio Meet कैसे चलाएं
- आपको जो मीट को चलाने के लिए उनकी ऑफिशियल वेबसाइट jiomeetpro.jio.com मैं जाना होगा|
- उसके बाद आपको साइन अप करना होगा।
- फिर आपको कुछ चीजें दिखेंगे जैसे Name Last Name और आपका Mobile Number या Email Address तो आपको उन सभी चीजों को fill करना है।
- इसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा और आपको वह ओटीपी डालना है जिसके बाद आप आसानी से इसको इस्तेमाल कर पाओगे।
Jio Meet Vs Zoom Which is better
Jio Meet Allow Free For 24 Hrs with Group Calling | Zoom Allow Free Only 1 to 1 User and Group Calling only 40 minutes. |
Jio From India | Zoom Is Not An Indian App |
Jio Provides Free Unlimited | Zoom Basic Plan Start From $14.99 Per Month If you host up to 9 Meeting. |
Jio Meet Vs Google Meet Which Is Better
Jio Meet you can add up to 100 User | Google Meet You can add Up to 250 Users |
Jio Meet is free to use | Google is currently offering the same till 30 September |
Jio Meet is Free for everyone till now | They have 3 plans Basic is 125 Rs Per Month, 672 Rs Per Month, and 1650 Rs Per Month however they are proving a few more features on their plans. |
उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आया है तो नीचे comment karke जरूर बताना। मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिन्द वन्दे मातरम।।।