Keyword क्या है । SEO में क्यों जरूरी है

Keyword क्या है ये सवाल तो आपके मन में काफी बार आया होगा और आपको यह जानकर खुशी होगी । कि आज आपके इस सवाल का जवाब मैं पूरी तरीके से आपको देने वाला हूं । जिससे आपके मन में Keywords से Related जितनी भी परेशानियां है वो सारी सॉल्व हो जाएगी।

अगर बात करें Keywords की तो keywords एक बहुत मुख्य part play करता है Search Engine Optimization में और इनका blog में या अपनी Website में किस तरीके से उपयोग किया जाता है । हम उसके बारे में भी आज बात करेंगे और आपकी Website में कितने प्रतिशत Keywords होने चाहिए उन चीजों के बारे में भी हम बात करेंगे। और keywords SEO का सबसे मुख्य हिस्सा होता है जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।

What is Keyword ? | Keywords क्या है।

Keyword क्या है। SEO में क्यों जरूरी है। What is Keywords_ Hindi

साधारण भाषा में बात करे तो keywords का मतलब होता है जिससे हम किसी चीज को Search Engine में आसानी से खोज सकते है।

अगर मै आप से एक सवाल पूछता कि आप अपने लिए एक “smartphoneSearch करो तो आप जिस चीज को लिखे के search करोगे वो होगा keyword। और example नीचे दिए गए है ।

Example for keywords:-
Smartphone
Latest smartphone

तो इस तरीके से आपको यह तों पता चल गया कि keyword क्या होते है।

Keywords क्यों जरूरी है SEO में

यह चीज मै आपको बता चुका हूं कि keywords क्या है। आब बता दू आपको ये जरूरी होना चाहिए। क्युकी अगर आपकी website या blog में Keywords नहीं होंगे तो लोग आपकी website तक नहीं पहुंच पाएंगे। और अगर आपकी website तक नहीं पहुंचते हैं । तो आपको website में traffic कैसे मिलेगा।

और Keywords किसी भी आर्टिकल की जान होती है तो आपको इसको संभाल कर इस्तमाल करना है । Keywords Target करने से आपकी website Google या किसी भी search engine पे index होगी अगर कोई उस keywords को search करता हैं। तो आब आप समझ गए होंगे की यह कितना जरूरी है। और अगर आप सब keywords को अच्छा से नहीं इस्तमाल नहीं करेंगे तो आपकी website rank नहीं होगी।

Keywords कितने प्राकर के होते है।

तो अगर मैं बात करूं keyword के प्रकार के तो Keywords दो प्रकार के होते हैं एक होता है Short Tail Keywords दूसरा होता है long-tail keyword अब आप लोगों के मन में यह सवाल होगा कि short tail और long tail Keywords क्या होते हैं और long-tail क्या होते हैं

Short Tail keywords क्या होते हैं।

जैसे कि आपको नाम से ही पता चल रहा Short Tail Keywords जो कीवर्ड काफी छोटे keywords 1 ya 2 word के होते है जैसे Smartphone, Best smartphone etc इनको short Tail keywords कहते है।

और इंदिनो लोग यह keywords काफी search करते है। और इस तरह के keywords पे रैंक करना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप blogging सुरु कर रहे है तो आप Long Tail Keywords पे ज्यादा ध्यान दे। Kyuki उसपे रैंक करना काफी आशान होता है।

Long Tail Keywords क्या होते है।

तो आब बात करते है आखिर long Tail keywords क्या होते है । जैसे कि आपको नाम से ये तो समझ आ गया कि Long Tail Keywords MATLAB जो बड़ा है। तो इसमें कम से कम 4 से ज्यादा words इस्तेमाल होते है।

Long Tail Keywords Example

  • Best Smartphone for Pubg in 2020
  • Smartphone For Pubg In 2020

तो इस तरह के keywords को कहते है long tail keywords।

Long Tail Keywords कैसे खोजे।

लोग टेल keywords को खोजना काफी ज्यादा अशन है। जो आपका keyword hai आप उसको गूगल search में खोजो वहां आपको काफी सारे रिजल्ट मिलनेगे वो आपके long Tail keywords हैं आप नीचे दी गई image में देखे सकते है।

long-tail-keywords-kaise-dunde
images source:- google.com

Best Keywords Free Research Tool कोन सा है।

मैंने अपने एक आर्टिकल में बताया था। Best Free keywords Research Tool के बारे में आप उस आर्टिकल में सारी चीजें सीख सकते हैं कि आपको केवल रिजल्ट कैसे करना है और कौन से tool free of cost आपको देखने को मिल जाते हैं।

Website में keywords research कैसे करे।

यह सवाल काफी ज्यादा लोग पूछते रहते हैं कि अपनी Website में Keyword Research किस तरीके से करें और अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल कैसे लिखें और किन कीवर्ड पर ध्यान दिया जाए तो मैं आपको आज ऐसी चीज के बारे में बता देता हूं | कि आपको कीवर्ड सर्च के लिए किन चीजों की जरूरत होती है और किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

सबसे जरूरी बात जिस keyword पर आप काम कर रहे हो | उसका Search Volume कितना है । और दूसरी बात आपको keyword Competition कितना है इस चीज को भी आपको देखना आवश्यक है जिससे आप यह पता लगा पाएंगे कि आपकी website रैंक होंगी या नहीं ।

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए high search volume के keywords ढूंढते हैं | तो आपकी website कम समय में बहुत अच्छा perform करेगी। और दूसरी चीज की है बात करो तो आपको सिर्फ Low competition keyword के लिए जाना होगा।

Blog में Keywords का इस्तेमाल कहां करना चाहिए।

यह प्रश्न भी एक काफी बार मुझसे पूछा गया है कि भाई हमें अपनी वेबसाइट में एक Keywords का प्रयोग कहां-कहां पर करना चाहिए जिससे हमारी वेबसाइट जल्दी गूगल के search results में आना शुरू करें।

  • Post के Title में keywords डालना जरूरी है।
  • First paragraph में keywords का इस्तमाल जरूर करे।
  • Keyword को अपने url में भी डाले।
  • Headings में भी keywords जरूर डाले।
  • Image में alt text में भी इसका उपयोग करे।
  • Article के description में भी keyword डाले।
  • Keywords Density 1%

उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल Keyword क्या है पसंद आया होगा | अगर पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *