तो आज हम बात करेंगे News Website के फायदे और नुकसान क्या है अगर आप एक News Website बनाना चाहते हैं |तो आपको उसके बारे में कुछ चीजें जानना बहुत ही जरूरी है | जैसे कि उस से होने वाले फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं |जैसे कि काफी सारे लोग बताते हैं News Website के Pros लेकिन बहुत कम लोग आपको News Website के Cons बताएंगे, तो आज हम इस विषय में बात करेंगे

News Website के फायदे क्या है ।News Website Advantages
तो चलिए शुरुआत करते हैं सबसे पहले News Website के Pros or News Website के फायदे or आपको इसमें क्या फायदा और कितना फायदा हो सकता है और कैसे हो सकता है इन्हीं सभी चीजों के बारे में हम बात करेंगे।
Unlimited Traffic Or Visitor :- तो सबसे पहले फायदे के अगर बात करूं तो, वह होता है Traffic यानी कि आपकी Website में कितने Visitors आते हैं| जो आपकी Website में Visit करते हैं और अगर आपकी Website में काफी अच्छे खासे लोग आते हैं तो आपको उतना ज्यादा benefit होता है और News Website में बहुत सारे लोग आते हैं।
Unlimited Content:- अब बात करते हैं Content के यानी कि जो हम पोस्ट लिखते हैं उनकी अगर आप एक blogger हैं| तो आप को रोज एक नया टॉपिक सोचना पड़ता है यानी कि रोज एक विषय में सोचना पड़ता है जबकि News Website में आपको सोचने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि News Website में हर दिन बहुत सारी news चलती रहती हैं जिनसे आप आर्टिकल or Post लिख सकते हो और आपके पास आर्टिकल की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी जो आपके लिए काफी ज्यादा बढ़िया बात है।
Unlimited Money:- अब बात करते हैं पैसों की काफी सारे लोग यह सोचते हैं, की News Website से पैसा नहीं कमाया जा सकता लेकिन Google Adsense के जरिए आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| उसके अलावा आप को Sponsership और बहुत सी Ads Companies की तरफ से Promotion के offers मिलना शुरू हो जाते हैं लेकिन वह सब तब होता है जब आपकी Website में बहुत अच्छा Traffic आने लगता है।
Space Selling:- Space Selling क्या होता है | काफी लोगों को इस चीज के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता होता| Space Selling एक तरीके का एडवर्टाइजमेंट है जहां पर आप अपनी वेबसाइट के किसी भी एक हिस्से में एक कंपनी का एडवर्टाइज करते हैं जिसके वह आपको पैसे देते हैं हफ्ते के हिसाब से 15 दिन के के हिसाब से या फिर महीने के हिसाब से और यह सब आपकी Website के Traffic के ऊपर Depend है।
Branding:- Branding किसी भी News Website पे बहुत ज्यादा मुख्य होती है क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग होगी तो लोग आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे जिससे वह आपकी वेबसाइट को credit ya source देने में बिल्कुल भी नहीं हिचकी जाएंगे जिससे आपको लाभ देखने को मिलेगा।
News Website के Pros मैं आपको ऊपर बता चुका हु|
News Website के नुक़सान क्या है| News Website Disadvantages
जैसे कि ऊपर बात की फायदे क्या होते हैं| अब हम बात करेंगे न्यूज़ Website के नुकसान यानी कि Disadvantages Of News Website अब बात करेंगे जो काफी ज्यादा जरूरी है आप लोगों का समझना तो चलिए शुरू करते हैं
No Longer Content– अगर मैं News Website की बात करूं तो जो इसका Content होता है वह कुछ समय तक ही लोग सर्च करते हैं यानी कि ढूंढते हैं इसकी लिमिट ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता या 10 दिन होती है यानी कि उसके बाद आपके उस Content ki कोई भी Value नहीं है, या नहीं कोई भी आपको कंटेंट से फायदा नहीं होने वाला।
Complain against you :- एक disadvantage तो मैं आपको बता चुका हूं| दूसरे की बात करता हूं तो इसमें यह बात है कि अगर आप share करते हो कोई न्यूज़ और वह न्यूज़ होती है fake यानी कि किसी ब्रांड का नाम यूज करके अब कोई चीज कर रहे हो | तो वह ब्रांड आपको defame के चक्कर में केस कर सकता है जो आपकी पूरी मेहनत को एक ही झटके में बर्बाद कर सकता है तो हमेशा याद रखें वही न्यूज़ शेयर करें जो सही हो फेक न्यूज़ को प्रमोट ना करें।
Regular Posting :- जब आप एक News Website Start करते हैं तो आपको उसके लिए काफी ज्यादा रेगुलर होना होता है यानी कि आपको daily basis पर काफी सारे आर्टिकल लिखने होते हैं और रोजाना लिखने होते हैं कम से कम 6 से 8 आर्टिकल लिखने होते हैं जिससे आप की वेबसाइट Rank होती रहे
Hiring Team – जब आपकी Website काफी अच्छी हो जाती है और आपको काफी अच्छा खासा traffic daily basis पर मिलता है| तब आपको एक टीम हायर करने होती है जो आपके लिए काम कर सके और उसके आप के खर्चे बढ़ जाते हैं| तो यह भी कुछ हद तक आपके लिए एक disadvantage होता है क्योंकि आपको उस particular member के लिए place भी लेना होगा तो यह भी कुछ हद तक एक आपके लिए डिसएडवांटेज हो सकता है।
Without credit :- जब आपकी Website काफी अच्छी खासी चलने लग जाती है तो लोग आपके website में किसी भी चीज को यूज करते हैं लेकिन उसका Credit नहीं देते हैं तो इससे आप को नुकसान हो सकता है और यह भी डिसएडवांटेज है website का क्योंकि आप इसमें उनको claim भी नहीं कर सकते कि वह न्यूज़ यह वह content आपके खुद का है क्योंकि एक ही न्यूज़ से रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल्स होते हैं तो उसने Claim करना थोड़ा मुश्किल होता है।
News Website के Cons मैं आपको ऊपर बता चुका हु|
News Website Explain In Hindi
तो जो मुझे लगा आप लोगों को पता होना चाहिए News Website के Pros & Cons जिससे आप समझ सकते हैं कि आपको किस तरीके से इस पर काम करना है आपको Article पसंद आया तो कमेंट करके बताइएगा और हमारे Youtube चैनल को Subscribe करना बिल्कुल भी ना भूलें धन्यवाद।