
Google Adsense Approval कैसे ले 2021 | Adsense Tips & Tricks 2021
मेरे से काफी सारे लोग पूछते हैं। शिवा भाई Google Adsense Approval कैसे मिलेगा और हमारी website में क्या कमियां हैं | जिस वजह से हमारी Website में Google Adsense Approval नहीं मिल पा रहा है। काफी सारे लोग Google Adsense Approval की trick जानना चाहते हैं | और इस आर्टिकल में मैं आपके साथ 10-12 ऐसी Tips और Tricks शेयर करूंगा जिससे आप Google Adsense Approval बड़ी आसानी से ले पाओगे। गूगल ऐडसेंस मैं अप्रूवल कैसे लेना है | उसके लिए मैंने एक वीडियो पहले ही अपने चैनल (ShivaHindiTech) में डाला है | जो आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।