SEO Ranking Factors In 2021 | website कैसे रैंक करें:- तो आप लोगों में से काफी सारे लोग इस चीज को जानना चाह रहे होंगे कि 2021 में गूगल में अपनी वेबसाइट को कैसे रैंक कराया जा सकता है। तो आज उसी के बारे में हम बात करेंगे How To Rank In Google 2021 आज इस वीडियो में उन्हीं सभी चीजों के बारे में बात की जाएगी और सारे seo ranking factors के बारे में भी बात करेंगे जो बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और जिनको आप ignore नहीं करना है।
Top 8 Seo Ranking Factors in 2021

तो अब हम बात करेंगे 8 Ranking Factors in Google जो काफी ज्यादा जरूरी है तो आप किसी भी पॉइंट को मिस मत करना और अगर आपको किसी भी चीज में डाउट होता है । तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं । और साथ ही में मैंने नीचे एक वीडियो भी ऐड किया है जो अकेले काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होगा तो चलिए शुरू करते हैं।
Responsive Design
1- Responsive Design > आज के समय में आपको अपनी वेबसाइट में रेस्पॉन्सिव डिजाइन बनाना काफी ज्यादा जरूरी है जिससे आपके यूजर का एक्सपीरियंस खराब ना हो और उसे हर एक चीज सही तरीके से दिख जाए | Responsive डिजाइन का मतलब होता है कि अगर कोई आपकी वेबसाइट को मोबाइल में खोलें तो वह मोबाइल के हिसाब से खुले और हर एक चीज अच्छी तरीके से देखने को मिले अगर वह टेबलेट में खोलें तो टेबलेट के हिसाब से ओपन हो और अगर वह कंप्यूटर में खोलें तो वह कंप्यूटर के हिसाब से ओपन हो और किसी भी एलिमेंट में कोई ज्यादा Major Difference ना हो इसका आपको ध्यान जरूर रखना है।
Secure Website ( SSL Certificate)
2 – Secure Website ( SSL Certificate) > आज के समय में भी काफी सारे लोग Secure Website (SSL Certificate) यूज नहीं करते हैं | जबकि यह काफी महत्वपूर्ण है अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं जो आपकी वेबसाइट में काफी ज्यादा दिक्कत आपको देखने को मिलेंगे। जैसे आपकी वेबसाइट index ना होना वेबसाइट में redirection का issue और इस तरीके से काफी सारी चीजें आपको इस में देखने को मिलेंगे आज के समय में 90% से ज्यादा hosting provider यह SSl Certificate मुफ्त में दे रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करना काफी जरूरी है और इसे इस्तेमाल जरूर करें|
Loading Time
3 – Loading Time > आज हम बात करेंगे Loading Time के बारे में और यह चीज काफी सारे लोग अनदेखा करते हैं। जो काफी ज्यादा गलत चीज है आज के समय में आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम बहुत ज्यादा मायने रखता है और अगर आपकी वेबसाइट का Loading Time अच्छा नहीं है तो आपकी वेबसाइट उतना पीछे जाती रहेगी। तो आपको Loading Time के ऊपर भी कार्य करना होगा।
SEO Optimized Content
4 – SEO Optimized Content > आपको अपनी वेबसाइट के लिए ऐसी ऑप्टिमाइजेशन कॉन्टेंट लिखना होगा जो आपकी वेबसाइट को हमेशा रैंक होने में मदद करेगा ऐसी ऑप्टिमाइज कंटेंट के लिए आपको मुख्य था इस चीज का ध्यान रखना होगा कि आप किसी का कंटेंट कॉपी ना करें और हर बार कुछ नया देने की कोशिश करें यदि में जो आपका आर्टिकल है उसके लिए बैकलिंक्स आपका कंटेंट के लिए बैकलिंक्स इंटरलिंकिंग इत्यादि चीजों का इस्तेमाल आपको करना होगा।
Also Read:- Best SEO Tools
Quality Backlinks
5 – Quality Backlinks > बैकलिंक आपकी वेबसाइट के लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है अगर आप इसको इग्नोर करेंगे तो आप काफी ज्यादा दिक्कत में रहेंगे क्योंकि Backlinks आपकी वेबसाइट को Index करने में काफी ज्यादा मदद करता है साथ में आपके वेबसाइट की Domain Authority और Page Authority (DA or PA) बढ़ाने में भी मदद करता है लेकिन आपको जब भी टेक्निक बनाना हो तो हाई क्वालिटी वेबसाइट से Backlinks लेने की कोशिश करें।
High Quality Keywords Research
6 – High Quality Keywords Research > आज के टाइम पर अगर आपको अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक करवाना है और उसमें ट्रैफिक लेना है तो आपको High Quality Keywords के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको नहीं पता तो मैं नीचे एक वीडियो का लिंक डाल दूंगा वह आप देख सकते हो ताकि आपको पता चल जाए कि किस तरीके से आप Quality Keywords को रिसर्च कर पाएंगे । क्योंकि High Quality Keywords आपकी वेबसाइट को बहुत ही जल्द गूगल में रैंक करवाती है।
Image Optimization
7- Image Optimization > Image Optimization भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है लेकिन काफी लोग इस चीज को इग्नोर करते हैं और उसके ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते जो एक काफी बुरी बात है क्योंकि आज अगर आप image Optimization के ऊपर ध्यान नहीं दोगे तो आपकी image rank नहीं होगी सही तरीके से और अगर आपकी image सही तरीके से Rank नहीं होगी तो आपको traffic भी नहीं मिलेगा तो इस चीज का भी आपको ध्यान रखना है कि आपको अपनी image Optimization ठीक तरीके से करनी है।
Fix Webmaster Errors
8 – Fix Webmaster Errors > आजकल काफी सारे लोग Google Webmaster के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं | और सिर्फ और सिर्फ अपनी वेबसाइट के कंटेंट लिखने पर लगे रहते हैं | लेकिन अगर आपके Google Webmaster में कोई भी दिक्कत दिखाई देता है । तो आपको उसको जल्द से जल्द ठीक करना होगा । अगर आप फिक्स नहीं करेंगे तो इसका इफेक्ट आपकी वेबसाइट पर गलत पड़ सकता है । जैसे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग काफी ज्यादा नीचे हो सकती है तो आप उस चीज का भी पूरा ध्यान रखना है कि आपको अपनी वेबसाइट में जब भी कोई आए उसको एस सून एस पॉसिबल फिक्स करना है।
Join us:-
अगर आपको यह आर्टिकल SEO Ranking Factors 2021 पसंद आया है तो नीचे कमेंट जरुर कीजिए और अगर आपको वीडियो भी पसंद आई है तो लाइक शेयर और कमेंट करना बिल्कुल भी ना भूलें। मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक ले जय हिंद वंदे मातरम।
Thank you for sharing this post. I have gained a lot of knowledge from your blog. For technical issues, I went to for my computer problems.
Nice Article.. this article explore everything.. Thanks for sharing such a wonderful blog.I have gained a lot of knowledge from your blog.