Top 3 free Caching Plugin For WordPress | फ़्री में website की speed को बड़ाए।

Top 3 free Caching Plugin For WordPress:- ये एक काफी confusing question रहा है जिसके बारे मै जानना काफी जरूरी है। और आज जिन plugin के बारे में हम बात करेंगे वो plugin आपको free of Cost WordPress में मिल जाएगा। जैसे कि मैंने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था Swift Performance Lite Caching Setup जो कि एक Premium version है । और आज हम सिर्फ बात करेंगे free caching plugin के बारे में तो चलिए सुरू करते है।

free Caching Plugin For WordPress

Top free 3 Caching Plugin For WordPress | फ़्री में website की speed को बड़ाए।

Swift Performance Lite Caching

यह plugin काफ़ी ज्यादा बढ़िया है और इसके आपको 2 varient मिलते है एक free aur दूसरा paid। अगर आप फ्री के लिए जाते है तो आपको काफी कम features मिलते है। लेकिन अगर आप pro version के लिए जाते है काफ़ी ज्यादा options मिलते है|

Swift Performance Major Key features

Swift Performance Major Key features
  • इसमें आपको quick setup का option देखने को मिल जाता है जिससे आप काफी आसानी से इसका setup कर सकते है।
  • इसमें आपको page Cache Preloading का option भी देखने को मिल जाता है जिससे loading Time काफी बढ़िया हो जाता है।
  • इसमें आपको Gzip Compression का option भी मिल जाता है जिससे आपकी website काफी बढ़िया तरीके से perform करेगी।
  • Browsing Caching भी काफी ज्यादा जरूरी है लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता ।
  • Remove Query String का option भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है।
  • LazyLoad यह option फिलहाल के लिए wordpress में आपको देखने को मिल जाता है जबकि पहले यह additional यूज करना पड़ता था।
  • Minify CSS, JS और Combine JS/CSS यह भी काफी ज्यादा जरूरी है। और आपको इसका पता होना जरूरी है और इससे आपकी website काफी जल्दी load होगी।
  • इसमें आपको CDN support देखने को मिल जाता है और CloudFlare का support भी आपको इसमें मिल जाता है।
  • ये Woocommerce friendly भी है। जिससे आपका Woocommerce काफी बढ़िया तरीके से चलेगा और fast Load होगा।
  • Database Optimizer इसका इस्तमाल करके आप अपनी website को काफी तेज कर सकते है।

W3 Total Cache WordPress Plugin

W3 Total Cache WordPress Plugin

ये भी काफी बढ़िया plugin है। और अगर बात करे इसके फीचर्स की तो यह भी आपकी website की Speed को बढ़ाने में काफी मदद करता है। इसके कुछ खास features नीचे दिए गए है।

KEY FEATURES Of W3 Total Cache

  • इसको आप अपने किसी भी Web hosting (Shared, vps, Dedicated) के साथ इस्तमाल कर सकते है।
  • इसमें आपको CDN का option भी मिलता है।
  • इसमें आपको AMP Support भी देखने को मिल जाता है।
  • SSL SUPPORT (Secure Socket Layer) भी देखने को मिलता है।
  • Caching Database, Pages, feeds, objects, Post etc. का option भी आपको देखने को मिलता है
  • इसमें आप Minify CSS / JavaScript/ HTML compress करने का option भी आपको देखने को मिलता है

और भी काफी सारे options आपको देखने को मिल जाता है

Litespeed Caching For WordPress

Litespeed Caching For WordPress

आज के टाइम में काफी plugin है जो काफी बढ़िया services provide करा रहे है। लेकीन ये plugin free में ही काफी सारी और जबरदस्त features मिल जाते है।

General Features Of LiteSpeed

  • इसमें आपको free QUIC. Cloud CDN मिल जाता है जिससे आपकी website में काफी बढ़िया performanc आपको नजर आने लगती है।
  • Image optimization का option भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है।
  • Mifify CSS, JavaScript, HTML combine और compress करने का option भी आपको मिल जाता है।
  • बाकी सारे features आपको मिल जाते है जो आपको स्विफ्ट और w3 total Cache में मिलते है।

Litespeed Exclusive features

  • Automatic ये plugin apki website में Caching करता है।
  • Private Caching for Log in User का option भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है।
  • Http/2 Support और http/ 3 support भी आपको इसमें देखने को मिल जाता है।

Conclusion

जैसे कि ऊपर मैंने आपको 3 Free Caching Plugin for WordPress के बारे में बात की है आब हम बात करेंगे कि इनमें से बेस्ट कोन सा है जो आपके लिए फायदेमंद हो। तो में अगर personal opinion की बात करू तो LiteSpeed Caching best है क्युकी इसमें आपको काफी सारे जबरदस्त फीचर्स देखने को भी मिल जाते है जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर अया है तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिन्द वन्दे मातरम।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *