Web Hosting Kya होती है । Types of hosting

Web hosting क्या होती है । यह चीज अपने काफी बार सोची होंगी तो आज आपके मन से इसके सारे सवाल निकाल देते है। Hosting कितने type कि होती है | और इसको कैसे buy करते हैं। आपने इंटरनेट में बहुत सारी Websites देखी होंगी जो आपको Hosting Provide कराती है | लेकिन आप काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं । क्योंकि आपको यह नहीं पता कि आपके लिए कौन सी है । और आप चुनाव नहीं कर पाते हैं कि कौन से आपके लिए बेहतर होगी।

आप ने इंटरनेट में काफी सारी Websites देखी होंगी | तो वह सारी Websites कोई एक hosting company manage करती है |तो हम उसी के बारे में बात करेंगे की hosting company कैसे manage करती है । और आपको hosting कैसे लेनी है और आपको क्या चीज जानना जरूरी है।

Web hosting क्या है ।

किसी भी business, blog, ecommerce या किसी भी चीज को Online ले जाने के लिए आपको एक domain और Hosting की आवश्यकता होती है। और जब आप दोनों को connect कर देते हो तक आपकी website create हो जाती है। अगर सीधे भाषा में बात करें तो यह एक प्रकार का computer होता हैं | जो 24 घंटे x 365 दिन चलता रहता है। Internet connection के साथ। और आपकी website उसी computer कि मदद से और लोगो तक पहुंचता है। या केह सकते है दूसरे लोगों को दिखाई देता है। आब बात करते है Hosting कितने प्रकर की होती है

Types of Web hosting – Web hosting कितने प्राकर की होती है।

Hosting 4 प्राकर कि होती है।

Web Hosting Kya होती है । Types of hosting

1 – Shared Hosting
2 – VPS Hosting (Virtual Private Hosting)
3 – Cloud Web Hosting
4 – Dedicated Hosting

Shared Hosting क्या होती है।

Shared Hosting Kya होती है । Types of hosting

आसान भाषा में बात करे तो shared Hosting ऐसे Hosting होती है। जिसमें काफी सारे website या Blogs जुड़े होते है। जैसे कि आप इसके नाम से ही अनुमान लगा सकते हो। Shared hosting..

Shared Hosting का एक example – जैसे आप किसी होटल में जाकर रुकते हैं |और वहां आप एक कमरे को अपने दोस्त के साथ शेयर करते हो उसी प्रकार shared Hosting में काफी सारे लोग अलग-अलग जगहों से Domain Name और Hosting को खरीद लेते हैं इसलिए इसे shared Hosting कहा जाता है।

Share Web Hosting कोन इस्तमाल कर सकता है।

Shared hosting का इस्तमाल bloggers करते है। और जो ब्लॉगिंग में नया है उनको भी shared hosting के लिए जना चाइए। इसमें आपको website kafi कम कीमत में मिल जाती है।

Shared Hosting के क्या फायदे है

  • Shared hosting में आपको कम पैसे देने होते है जो एक सबसे बड़ा फायदा है।
  • Shared Hosting Setup करना काफी आशन है।
  • अगर आप पहली बार blogging करना चाहते हो तो आपको shared hosting लेनी चाइए।

Shared Hosting के नुकसान क्या है

  • इसमें आपको RAM काफ़ी कम मिलती है और साथ ही मै काफी सारी कॉमपनी इसमें आपको HDD देते है जो आपकी website की speed अच्छी नहीं हो पाती और आपकी website लेट में open होती है।
  • Shared hosting में ये दिक्कत भी काफी आती है। जैसे आपकी website में जायदा visitor आते है तो आपकी website slow और suspend होने लगती है।
  • इसमें आपको जायदा अच्छी security nahi मिलते।
  • Shared Hosting में कितना ट्रैफिक तक आ सकता है।
  • अगर आप shared hosting इस्तमाल कर रहे है तक आपकी website में अगर 3000 से 4000 का traffic आता है तो आपकी website slow aur बंद हो जाती है

Also Read:- Google AMP क्या है

VPS Hosting क्या होती हैं | VPS के फायदे और नुकसान क्या है

VPS Hosting Kya होती है

तो आब हम बात करेंगे VPS Hosting के बारे में, क्या होती है VPS hosting उससे पहले VPS की full form क्या है (Virtual Private server). तो अब सीधे चलते हैं अपने मेन टॉपिक की तरह कि आखिर VPS Hosting है क्या। और काफी लोग इसको Virtual Dedicated Server भी कहते है। तो ये Hosting सिर्फ आपके लिए ही बनाई जाती है | मतलब वो सिर्फ आपको ही दी जाएगी। कोई और उसको इस्तमाल नहीं कर सकता जब तक आप पैसे दे रहे हो। यह shared Hosting से काफ़ी जायदा बेहतर होता है और यह मंहगा भी होता है।

VPS hosting का एक example:- जैसे आप किसी फोटो में जाते हैं और वहां पर हां एक सिंगल रूम अपने लिए बुक करते हैं तो वह रूम तब तक किसी और को नहीं दिया जा सकता जब तक आप उस रूम की पेमेंट कर रहे हैं जैसे ही आप उसकी पेमेंट करना बंद करेंगे तो वह रूम किसी और को दे दिया जाएगा उसी प्रकार से VPS HOSTING में भी यही चीज लागू होती है।

VPS Hosting का इस्तमाल कोन करता है

VPS HOSTING काफी ज्यादा बेहतर होती हैं और इसका इस्तमाल वो करते है जिनको जायदा SPACE, SPEED और BANDWITH की जरूरत होती है। क्युकी यह काफी जायदा traffic को Handle करने की क्षमता रखती है।

VPS Hosting के फायदे क्या है

  • इसमें आपको एक अलग से server ya computer दे दिए जाता है । जिसको सिर्फ आप इस्तमाल कर सकते हो। और यह server किसी और के साथ शेयर नहीं किए जाते है।
  • इसमें आपको Space, RAM and Bandwidth काफी अच्छी मिल जाती हैं।
  • इसमें आपको अच्छी सिक्योरिटी भी देखने को मिल जाती है।
  • इसमें आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
  • VPS Hosting के नुकसान क्या है
  • यह Shared hosting से काफी ज्यादा महंगा होता है।
  • इसको इस्तमाल करना थोड़ा सा मुस्किल होता है New bloggers के लिए तो अगर आप न्यू हो तो shared hosting आपके लिए है

VPS HOSTING में कितना traffic आ सकता है।

अगर आप VPS होस्टिंग के लिए जाते हैं तो आपको इसमें अच्छा space, Bandwidth or Ram यह सभी चीजें देखने को मिल जाती हैं और शादी में आपकी वेबसाइट में 20,000 से 25000 तक का ट्रैफिक बड़े आसानी से हैंडल कर लेता है|

Also Read:- DA और PA क्या होता है

Cloud Web Hosting क्या है । Cloud Hosting के फ़ायदे और नुकसान क्या है

Cloud  Hosting Kya होती है

Cloud Web Hosting में जो भी वेबसाइट होती है | वह Heavy users के लिए यूज़ की जाती है | जिनकी वेबसाइट में है काफी ज्यादा Load होता है | यानी कि Traffic होता है | और Cloud Hosting काफी ज्यादा Secure मानी जाती है | क्योंकि इसमें Security का विशेष ध्यान रखा जाता है| और अगर हम बात करें Hardware के तो इसमें आपको हार्डवेयर की Specifications भी काफी अच्छी देखने को वह मिल जाती है| इसमें आपकी वेबसाइट में Load बहुत कम पड़ता है | जिससे आपकी Website Fast Load हो जाती है।

Cloud hosting का एक example:- अगर मैं इसमें उदाहरण की एक बात करूं तो इसमें आपको एक होटल के पूरा एक floor दे दिया जाए और उसमें आपके security के लिए Security Guards रख दिए जाए तो ये hosting भी कुछ इसी तरीके से काम करती हैं | यानी कि आपको security भी काफी अच्छी देखने को मिल जाएगी साथी में space, Bandwidth etc यह सारी चीजें भी आपको काफी बढ़िया देखने को मिल जाती हैं।

Cloud hosting का इस्तमाल कोन करता है

Cloud hosting का इस्तमाल वो लोग करते हैं | जिनकी वेबसाइट में काफी सारा ट्रैफिक होता है । उनकी वेबसाइट में बहुत सारे Visitores आते है |और उनकी वेबसाइट में काफी ज्यादा फाइल्स होती है | जो Visitors download कर सकें तो उनके लिए इस होस्टिंग की जरूरत होती है।

Cloud hosting के फ़ायदे क्या है

  • Shared hosting और VPS Hosting के मुकाबले काफी ज्यादा best hai
  • इसमें अगर आपकी वेबसाइट में ज्यादा traffic आएगा तो यह आसानी से हैंडल कर लेता है
  • इसके सर्वर डाउन होने की संभावना काफी कम होती है

Cloud Web hosting ke नुकसान क्या है

  • यह Hosting Shared or VPS ke मुकाबले काफी ज्यादा महंगा होता है।
  • इस hosting में server में root को Access करने की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है।

Cloud Hosting में कितना traffic आ Shakta है

इसमें आपको काफी जायदा Traffic Handle करने की क्षमता देखने को मिल जाती है अगर बात करे तो इसमें आपकी website में रोज 35,000 से 50,000 तक के हैंडल बड़ी आसानी से के लेता हैं।

Also Read:- Google Adsense Alternative कौन से हैं

Dedicated Hosting क्या है । Dedicated hosting के फायदा और नुकसान क्या है

Dedicated Hosting Kya होती है

अगर बात करें dedicated होस्टिंग की तो यह होस्टिंग सारी होस्टिंग हो में से सबसे बेहतरीन मानी जाती है क्योंकि इसमें आपको एक particular server आपके लिए रख दिया जाता है । जिसमें आपके अलावा और कोई भी acess नहीं कर सकता dedicated hosting में आपको अलग से आईपी एड्रेस भी देखने को मिल जाता है । Dedicated होस्टिंग में आप पूरा कंट्रोल होता है । Dedicated होस्टिंग में जैसे कि आप उसके नाम से ही पता चल जाता है dictated मतलब यह सिर्फ आपके लिए या फिर किसी एक particular व्यक्ति के लिए है।

Dedicated hosting का एक example:- यह भी कुछ इस प्रकार है जैसे आपको एक होटल दे दिया जाता है और उसमें सारे कमरे आपको दे दे जाते हैं साथ में आपको कुछ dedicated Stewards आपके सामने दे दिया जाते हैं साथ में आपको काफी जबरदस्त सिक्योरिटी भी दे दी जाती है तो यही टेडी की डेट होस्टिंग कहलाता है

Dedicated hosting के फ़ायदे क्या है

  • इसमें आपका पूरा नियंत्रण होता है
  • इसमें आप Server अपने हिसाब से हैंडल कर सकते हैं
  • इसमें आपको काफी जबरदस्त सिक्योरिटी देखने को मिल जाती है।
  • इसका access और किसी को नहीं मिल सकता

Dedicated hosting के नुकसान क्या है।

  • यह आपको काफी ज्यादा महंगी पड़ जाती है
  • इसमें अगर आपके सरवर में कोई भी दिक्कत आती है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी होगी|
  • इसको यूज़ करने के लिए आपके पास इसका टेक्निकल नॉलेज होना अनिवार्य है नहीं तो आप मैं बहुत सारा गड़बड़ी कर दोगे

होस्टिंग कैसे ख़रीदे

तो अब बात करते है, की होस्टिंग कैसे ख़रीदे तो आप किसी भी होस्टिंग कंपनी की वेब्सीटेस मे डोमेन नाम सर्च करना है | उसके बाद आप होस्टिंग सेलेक्ट करनी है| और उसके बाद आप आसानी से इसको बखरीद शतके है |

हमारा सुजाव :- अगर आप खरीदना चाते तो आप Hostinger खरीद सकते है | हम इसको पिछले कुछ समय से इस्तमाल कर रहे है | और यह काफी काम कीमत में काफी बढ़िया Speed आपको दे देते है.

उम्मीद करता हूं वह आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है | तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं | और अगर आपके मन में कोई भी Question होता है | तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं मिलते हैं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

Spread the love

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *