Why Google Is Not Indexing Your Website In Hindi?

Why Google Is Not Indexing Your Website In Hindi ? :- यह question आपके मन में आ रहा होगा और आपको बात दू की आप अपनी वेबाइट को कैसे index कर सकते है। अगर आपको भी यह problem आ रही है तो शायद आप कुछ गलतियां कर रहे है जो आपको नहीं करनी चाहिए। तो आज इसके बारे में बात करने आप हमारी video भी देख सकते है। जिससे आपको सब कुछ clear हो जाएगा।

Why Google Is Not Indexing Your Website In Hindi ?

Why Google Is Not Indexing Your Website in Hindi Google Indexing Issue 2020

1- Copy Content

आज कल काफी सारे लोग अपनी वेबसाइट में Copy Content का इस्तेमाल करते हैं और वह यह सोचते हैं की गूगल को पता नहीं चलेगा लेकिन गूगल सब जानता है तो इसलिए मैं यही कहता हूं कॉपी कंटेंट यूज मत करो quality content पर फोकस करो क्योंकि “Content is king“।

2 – Misleading

आज कल काफी new blogger अपने Blog में काफी ज्यादा misleading content इस्तमाल कर रहे है। जो कि काफी गलत बात है। और ऐसे कंटेंट से आपकी website का bounce rate increase हो जाता है जिससे आपकी website Google Ranking में पीछे जाने लगती है।

3 – Robots.TXT

Robots.TXT भी काफ़ी ज्यादा जरूरी file होती हैं। जिसके बिना आप search engine को नहीं बता पाते कि उनको किस चीज को Index करना है और अगर आपने robits.txt file को गलत बनाया तो आपकी website Index होना भी बंद हो जाएगा ।

4 – Sitemap.XML

Sitemap का इस्तेमाल भी काफी जरूरी होता है क्योंकि जब गूगल के crawls आपकी वेबसाइट में आएंगे तभी जाकर वह आपकी वेबसाइट की प्रॉब्लम आपको बता पाएंगे और अगर आपने अपनी वेबसाइट का sitemap सबमिट नहीं करा है तो आपकी वेबसाइट में कुछ भी प्रॉब्लम आएगी वह आप पता नहीं कर पाएंगे इसलिए sitemap submit करना जरूरी होता है

5 – Consistency or Regular

अगर आप blogger हैं तो आपको daily आर्टिकल्स डालने होंगे या फिर एक consistency में आर्टिकल आपको डालने होंगे जिसे आप Audiance को यह चीज पता चल जाए की आप इस दिन आर्टिकल डालने वाले हो ।

6 – New website

अक्सर मैंने यह चीज देखी है कि काफी लोग वेबसाइट बनाते हैं यह सोचते हैं कि बस उनकी वेबसाइट में अब ट्रैफिक आने लग जाए और उनकी Income Start हो जाए अगर आप नए हो और अपनी वेबसाइट बना रहे हो तो आपको थोड़ा सा Time देना होगा जिससे कि आपकी वेबसाइट की growth हो तभी जाकर आपको बेनिफिट होगा।

7 – Blacklist or Blocked From Google

Blacklisted or blocked आगर आपकी website हो जाती है तो ये काफी नुकसान कि बात हो सकती है। और इसको चेक कैसे करते है। अगर आप गूगल ओपन करोगे तो आपको search करना है site: अपनी website का नाम और enter करना है बस फिर आपको result मिल जाएगा।

Example – site:shivahinditech.com

website indexing issue


Agar आपकी website दिखा रही है और recent Article भी दिखा रहा है तो आपकी website बिलकुल बड़िया है लेकिन अगर आपकी website के article नहीं दिखा रहा recent wala तो आपकी website block कर दी गई है अगर आपकी website ka कुछ भी result नहीं दिखा रहा तो फिर आपकी website BlackListed ho गई है।

8 – On Page SEO

अगर आप अपनी वेबसाइट का on-page SEO नहीं कर रहे हो तो आपकी website ke आर्टिकल index नहीं होगी।

9 – Off Page SEO

अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से off Page SEO नहीं करते तो तो भी आपकी website के लिए issue आयेगा तो इसका ध्यान भी रखना बहुत जरूरी है ।

10 – Technical SEO

इसके बारे में हर कोई बात नहीं करता लेकिन यह भी बहुत ज्यादा जरूरी है। क्युकी अगर आपकी website ki speed अच्छी नहीं है तो आप rank नहीं कर पाओगे अच्छे से।

Google Is Not Indexing Your Website

तो उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी मत भूलना और हमारे YouTube channel subscribe जरूर करना। मिलते है अगले आर्टिकल मै तब तक के लिए जय हिंद वन्दे मातरम्।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *