तो दोस्तों आज हम बात करेंगे WordPress Nulled theme and plugin के बारे में की आपको इनको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं। तो जैसे कि हम सभी को पता है की आजकल बहुत सारी Website free में premium theme दे रही हैं। तो क्या यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है अगर हो सकता है तो क्यों और अगर आपको इसका इस्तेमाल करना है तो वह किस तरीके से कर सकते हैं आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में चर्चा करेंगे और मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसी चीजें जो आपको जानना जरूरी है WordPress Nulled Theme. तो शुरू करते हैं।
Nulled Theme और Plugin क्या है

तो अगर मैं आप लोगों के साथ बात करूं की Nulled theme और Plugin क्या है तो सीधी सीधी भाषा में यह एक Hacked या फिर Modified कोड हो सकता है किसी भी theme या plugin का जो आपके लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है तो अब आप यह सोच रहे होंगे की इससे Modified या Hacked करने वाले को क्या फायदा होगा उसके बारे में भी हम बात करेंगे |Nulled plugin और themes यूज़ करना illegal है तो इसको यूज ना करें और इसके बजाय आप GPL (General Public License) वाली themes या plugin यूज कर सकते हैं|
Nulled Theme & Plugin Advantages | Nulled Theme & Plugin के फायदे
तो सबसे पहले अगर मैं बात करूं Nulled Theme & Plugin के फायदे तो मेरे अनुसार इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही फायदा है यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाती है और आपको पैसे भी नहीं देने होते हैं यही इसका सबसे बड़ा फायदा है|
Also, Check out
Nulled Theme & Plugin disadvantages | Nulled Theme & Plugin के नुकसान
तो अगर मैं बात करूं इससे होने वाले नुकसान की तो वह काफी सारे हैं मैं आपको एक-एक करके सारे बता देता हूं तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं इससे जो आपको सबसे बड़ा नुकसान हो सकता है।
Nulled Theme & Plugin में सबसे ज्यादा जो गड़बड़ी पाई जाती है वह होती है कोडिंग के साथ छेड़छाड़ और उसमें आपको वायरस भी देखने को मिल सकता है जो आपकी पूरी वेबसाइट को एक ही बार में खराब कर सकता है|
और दूसरी बात करूं तो काफी सारे लोग अपने वेबसाइट का Promotion या ADS भी Hide करके लगा देते हैं जो किसी को पता भी नहीं चलता और फिर आपकी वेबसाइट का फायदा उठा सकते हैं।
अगली चीज की बात करूं तो यह आपको अपडेट्स नहीं देते हैं क्योंकि जब तक डेवलपर पर इसका पैसा नहीं जाएगा तो वह किस तरीके से अपडेट देगा और जो यह थीम होती हैं यह चोरी की या मॉडिफाइड की हुई होती है।
अगले चीज की बात करूं तो यह theme होती हैं। इसमें आपको डेवलपर की तरफ से कोई भी सपोर्ट देखने को नहीं मिलता तो यह भी आपके लिए काफी ज्यादा प्रॉब्लम वाली बात हो सकती है|
उसके बाद आपको जब भी कोई भी अपडेट आएगा ऑटोमेटेकली आपको नहीं मिलेगा जो आपके लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक बात हो सकती है क्योंकि विदाउट License आपको अपडेट देखने को नहीं मिलेगा।
How & Where to Use WordPress Nulled Theme & Plugin
तो अगर आपको कोई भी Nulled Theme पसंद आती है। तो आप उनका इस्तेमाल किसी Free Hosting वाली Service Provider में यूज कर सकते हो जैसे कि आजकल बहुत सारे वेबसाइट्स हैं जो आपको Free में WordPress Hosting Provide कराती हैं तो आप यह चीजें वहां पर टेस्ट कर सकते हैं और अगर आपको यह Themes पसंद आती है तो आप उसके Premium Version या फिर GPL Version के लिए जा सकते हैं
Nulled Theme और Plugin full detail वीडियो
उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपको हमारे वीडियो भी पसंद आई है तो चैनल पर सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा और वीडियो को लाइक करना बिल्कुल भी मत भूलना और कोई भी डाउट होने पर आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद